श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र द्वारा बीएएमएस और बीएचएमएस में प्रवेश के लिए अंतिम स्ट्रे वेकेंसी राउंड का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। विद्यार्थियों को 13 फरवरी,2023 को दोपहर 12 बजे तक भौतिक रूप से उपस्थिति दर्ज करानी होगी। मेरिट सूची उसी दिन दोपहर एक बजे तक निर्धारित समय पर प्रदर्शित की जाएगी। इसके बाद डॉक्यूमेंट का सत्यापन और फीस जमा होगी। सीट अलॉटमेंट के बाद अभ्यर्थी 14 फरवरी सांय तीन बजे तक संबंधित कॉलेजों में उपस्थिति दर्ज करा सकते हैं।
अन्तिम स्ट्रे वेकेंसी राउंड
विश्वविद्यालय के एक प्रवक्ता ने आज इस संबंध में जानकारी देेेते हुए बताया कि तीसरे दौर की काउंसलिंग में 78 सीटें ही अभ्यर्थियों को आवंटित हुई थी। 13 फरवरी को अन्तिम स्ट्रे वेकेंसी राउंड होगा, जिसमें विद्यार्थियों को भौतिक रूप से उपस्थिति दर्ज करानी होगी।
ऐसे सभी विद्यार्थी जिन्होंने पहले से रजिस्ट्रेशन कराया हुआ है या कोई सीट आवंटित नहीं हुई और सीट मिलने पर भी दाखिला नहीं लिया है वह भी स्ट्रे वेकेंसी दौर में भाग ले सकते हैं। इसके साथ ही नए अभ्यार्थी भी ऑफलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन करवा कर काउंसलिंग में प्रतिभागी बन सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म विश्वविद्यालय काउंटर से ही प्राप्त होगा।