जांच अधिकारी ने बताया कि कमला पत्नी सुरेश कुमार निवासी चिमनावास ने शिकायत दी कि मेरे घर से पिछले 18 महीने से थोड़े-थोड़े करके रुपए चोरी हो रहे थे। मैं गांव से बाहर सड़क के साथ बने मकान में रहती हुं। मेरा एक लड़का सीआरपीएफ में दूसरा बेरोजगार तथा तीसरा अपाहिज है। जब मेरा लड़का छुट्टी आया तो उसने मुझे रखने के लिए दिनांक 16.07.2022 को 40000/- रुपए दिए लेकिन 18.07.2022 को देखा तो वहां पर केवल 15000/- रुपए ही मिले और यह चोरी का सिलसिला लगभग 18 महीने से जारी है।
कभी पैसे मे से थोड़ा निकालना कभी ज्यादा निकालना कभी 5000 कभी 10000 रु गायब हो जाना। ऐसे करते करते हमें कई हजार रुपये का चूना लग गया। लेकिन अबकी बार 25000 /- रुपये कम मिलने से हमें बड़ा झटका लगा। इसके बाद हमने अपने घर में सीसीटीवी कैमरा लगवा दिया। दिनांक 20 व 21 जुलाई को सीसीटीवी कैमरा से चोरी करने वाले की पहचान नीरज गांव चिमनावास के रूप में हो गई।
पुलिस ने शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज करके त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में मंगलवार को ही आरोपी चिमनावास निवासी नीरज को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को आज अदालत में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।