कोसली विधायक ने शिक्षा मंत्री से की मुलाक़ात , इन मुद्दों पर हुई चर्चा
कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने रेवाड़ी के राजकीय ब्वॉयज कॉलेज के निर्माण एवं कोसली के राजकीय कॉलेज की विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर बुधवार को शिक्षा मंत्री श्री कंवलपाल से मुलाकात की। इस दौरान शिक्षा मंत्री ने विधायक को आश्वस्त किया कि जल्द ही रेवाड़ी में कॉलेज का निर्माण कराया जाएगा तथा कोसली कॉलेज की सभी समस्याओं का निवारण किया जाएगा।
कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने शिक्षा मंत्री कंवलपाल को बताया कि रेवाड़ी में ब्वॉयज कॉलेज खोले जाने की घोषणा माननीय मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने की थी। लेकिन अभी तक जमीन अलॉट नहीं की गई है, जिसके चलते कॉलेज निर्माण का कार्य अटका पड़ा है। शिक्षा मंत्री ने विधायक को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही विभाग को जमीन अलॉट कराई जाएगी तथा कॉलेज का जल्द निर्माण शुरु होगा। इसके अलावा सेक्टर-18 स्थ्ति राजकीय गल्र्स कॉलेज की तीसरी मंजिल के निर्माण के लिए 12 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की जा चुकी है। लेकिन निर्माण कार्य शुरु नहीं हो पाया है। विधायक ने मांग रखते हुए कहा कि कॉलेज की तीसरी मंजिल का निर्माण कार्य भी तुरंत प्रारंभ कराया जाए।
इसके अलावा विधायक लक्ष्मण यादव ने कोसली के राजकीय कॉलेज की विभिन्न समस्याओं एवं मांगों को क्रमवार शिक्षामंत्री के समक्ष रखा। विधायक ने बताया कि सुविधाओं के अभाव में कोसली क्षेत्र के विद्यार्थियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। इसलिए शीघ्र अति शीघ्र कॉलेज में तमाम सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए। साथ ही कोसली क्षेत्र के संस्कृति मॉडल तथा प्राइमरी स्कूलों को लेकर भी शिक्षा मंत्री के साथ चर्चा की। इन सभी के अतिरिक्त विधायक ने कंप्यूटर इन्सट्रक्टर एंड एटेंडेंट एसोसिएशन, हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन समेत अन्य शिक्षण संगठनों की ओर से दिए गए ज्ञापन भी शिक्षा मंत्री को सौंपे। शिक्षा मंत्री ने विधायक श्री यादव को आश्वासन दिलाया कि उनकी सभी मांगे जायज है तथा उनकी अति शीघ्र समाधान कराया जाएगा।