Home पुलिस रेवाड़ी में दिनदहाड़े बीच बाजार दो छात्रों पर चाकू से हमला

रेवाड़ी में दिनदहाड़े बीच बाजार दो छात्रों पर चाकू से हमला

71
0

रेवाड़ी में दिनदहाड़े बीच बाजार दो छात्रों पर चाकू से हमला

रेवाड़ी में अपराधिक ग्राफ बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को भी दिनदहाड़े बीच बाजार दो छात्रों पर कुछ युवकों ने चाकू से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए और घायलों को रेवाड़ी ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच कर रही है. घायल के भाई का कहना है कि पहले भी हमला हुआ था लेकिन शिकायत के बाजूद पुलिस ने कार्रवाई नहीं की.

 

जानकारी के मुताबिक रेवाड़ी शहर की ब्रास मार्किट स्थित एक कोचिंग सेंटर में नैhहचाना निवासी प्रवीण और राजपुरा खुलासा निवासी ललित दोनों कोचिंग लेने के लिए आते है. आज जैसे ही दोनों कोचिंग लेने के बाद बाइक पर सवार होकर ब्रास मार्किट स्थित एलआईसी ऑफिस के पास पहुंचे वहां पर कुछ लड़कों ने दोनों छात्रों पर हमला कर दिया. हमलवारों ने प्रवीन के छाती में और ललित की पीठ में चाकू से हमला किया है. वारदात को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार हो गए और घायलों को ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

रेवाड़ी में दिनदहाड़े बीच बाजार दो छात्रों पर चाकू से हमला

पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप 

घायल के कॉलेज के दोस्त व् भाई का कहना है कि प्रवीन और ललित पर दिसंबर 2021 में भी अहीर कॉलेज के सामने हमला किया गया था. जिसमें वो बड़ी मुश्किल से भागकर कॉलेज में घूस गए थे. जिसकी शिकायत उन्होंने भाड़ावास पुलिस चौकी में दी थी. लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. अब उन्ही लड़कों ने प्रवीन और ललित दोनों पर चाकू से हमला किया है. अगर पुलिस कार्रवाई करती तो ये घटना ना घटती.

 

सीसीटीवी फुटेज भी आयें सामने 

इस वारदात में कुछ लोगों के नाम भी सामने आयें है. वहीँ मौके से पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी चैक कर रही है. मौके पर पहुंचे डीएसपी जमाल मोहम्मद ने कहा कि अभी घायलों के बयान नहीं हो पाए है. जिनके बयान और जाँच के बाद ही साफ़ हो पायेगा की हमलवार कौन थे और किस रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है.

यहाँ आपको बता दें कि ब्रास मार्किट में दो दिन पहले एक दूकानदार में घुसकर दूकानदार पर लाठी डंडो से हमला किया गया था. और आज भी ब्रास मार्किट में दिनदहाड़े हुई इस वारदात से व्यापारियों में दहशत का मोहोल है. साथ ही बढ़ती वारदातें सुरक्षा व्यवस्था की भी पोल खोल रही है.