Home पुलिस Rewari: रेवाड़ी मे बस चालक व परिचालक पर चाकू से हमला, 2...

Rewari: रेवाड़ी मे बस चालक व परिचालक पर चाकू से हमला, 2 आरोपी गिरफ्तार

88
0
rewari

Rewari: जांचकर्ता ने बताया कि गांव करावरा मानकपुर निवासी मनीष यादव ने शिकायत में बताया कि मै (उदयवीर बस सोसायटी) पर बतौर कंडक्टर कार्यरत हु। मेरा धारुहेडा से बस लेकर आते समय रेवाड़ी ( अंबेडकर चौक) पर किसी अनजान ट्रैक्टर वाले के साथ बस की साईड दबाने को लेकर बहस हो रही थी। जो की ट्रैक्टर दोडाकर जाने के प्रयास मे बस स्टैंड रेवाड़ी के सामने जाम मे फसने की वजह से वही रुक गया।

मेरी व ट्रैक्टर वाले की आपसी बहस होने लगी। जो की वहां पर एक नौजवान लड़का नाम प्रियांशु गाँव किशनगढ बालावास, वहा आकर बीच मे मेरे साथ गाली-गलोच करने लगा। मेरे कहने के बावजुद भी उसने मेरे साथ बहसबाजी की और अपने साथियो को बुलाने की धमकी दी। मै अपने ड्राईवर, हैल्पर व अन्य ड्राईवर व कंडक्टर के साथ खाना के लिए अपने कमरे पर जा रहा था।

तभी बस स्टैंड रेवाड़ी के सामने प्रियांशु के बुलावे पर 8 से 10 लड़के बाईको पर सवार होकर आए जिनके हाथ मे डंडे व बटन वाले चाकू से मुझ पर व मेरे अन्य साथी पर हमला किया व फरार हो गए। थाना माडल टाउन पुलिस ने मनीष यादव की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच के बाद पुलिस ने दो आरोपी गांव गुलाबपुरा निवासी धीरज उर्फ धीरु उर्फ शिकारी व गांव किशनगढ़ निवासी प्रवीण उर्फ प्रियांशु को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों को पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत मे भेज दिया।