Home पुलिस नारनौल में किसानों के बीच चले लात-घूंसे

नारनौल में किसानों के बीच चले लात-घूंसे

82
0

नारनौल में किसानों के बीच चले लात-घूंसे

बता दें कि सुबह चार बजे किसान बिना कुछ खाए-पीए खाद लेने के लिए नारनौल अनाज मंडी स्थित कोऑपरेटिव सोसायटी के बिक्री केंद्र पर आकर खड़े हो जाते हैं। सुबह 9 बजे तक केंद्र पर भारी भीड़ हो गई थी। व्यवस्था को बनाने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा, लेकिन उसके बाद भी व्यवस्था ठीक से बन नहीं पा रही थी। किसानों में खाद लेने के लिए आगे जाने की होड़ लग रही थी। लोग लाइनों के बीच में घुसने का भी प्रयास कर रहे थे। एक-दूसरे से धक्कामुक्की हो रही थी।

इसी दौरान लाइन में लगने के लिए दो युवाओं में जमकर लात-घूंसे चले। उपस्थित किसानों ने उनको छुड़वाया। दो मिनट बाद दूसरा युवा अपने एक साथी को लेकर आया और दोबारा से फिर मारपीट शुरू हो गई। तभी मौके पर उपस्थित पुलिस ने उनका बीचबचाव किया तथा लाइन से बाहर निकाल दिया।

ऐसा ही मामला सुबह छह बजे दौंगड़ा में भी हुआ था। वहां भी किसान लाइन को लेकर हाथापाई करने लगे थे। बाद में 112 पर डायल कर पुलिस बुलानी पड़ी थी।