विवि में डॉ. अंबेडकर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है. जिसके अंतर्गत देशभर में चयनित एससी वर्ग के युवाओं को यूपीएससी व मुख्य परीक्षा की निशुल्क कोचिंग दी जाएगी. बता दें कि इस सेंटर में विवि फैकल्टी के अलावा बाहरी प्रोफेशनल्स भी कोचिंग देंगे.
निशुल्क कोचिंग के लिए करें आवेदन
यूपीएससी की फ्री कोचिंग के लिए देशभर से आवेदन मांगे जा रहे है. इसके बारे में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने बताते हुए कहा कि जो विद्यार्थी निशुल्क कोचिंग लेना चाहते हैं वे 15 जून तक आवेदन कर सकते हैं. वहीं, डेस के कॉर्डिनेटर डॉ. अन्तरेश कुमार का कहना है कि – ”डेस के लिए देशभर से एससी छात्र का चयन प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा. जिसमें 100 सीटें होंगी, इनमें 33% सीटें महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित होंगी.”
परीक्षा के आधार पर होगा चयन
कुमार ने आगे बताया कि प्रवेश परिक्षा में 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे, जो सामान्य ज्ञान, भाषा कौशल, तर्क क्षमता और सामान्य योग्यता के परीक्षण पर आधारित होंगे. वहीं, इस परिक्षा में जो चयन होगा वही फ्री कोचिंग सुविधा का लाभ उठा सकेगा.