कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने जिला प्रशासन की ओर से लगताए गए खुला दरबार में आमजन से आह्वïन किया कि प्रशासन की ओर से लगाए जाने वाले खुला दरबार में हर कोई अपनी समस्याएं बेझिझक होकर रखें। प्राथमिकता के आधार पर उनका समाधान करने की दिशा में पहल की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन द्वारा आमजन की शिकायतों व समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर उनके घर द्वार के नजदीक करते हुए लोगों को बेहतर सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।
विधायक यादव शुक्रवार को जिला प्रशासन की ओर से गांव डहीना में लगाए गए उपमंडल स्तरीय खुला दरबार में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। खुला दरबार में गांव डहीना व जैनाबाद के ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए मौके पर ही मौजूद अधिकारियों को समाधान करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार की जनहितकारी नीतियों का लाभ ग्रामीण परिवेश तक सीधे तौर पर पहुंचाने के उद्देश्य से लगाए जा रहे खुले दरबार निश्चित तौर पर ग्रामीण विकास में अहम कदम हैं।
ग्रामीणों रखी समस्याएं
ऐसे में प्रशासन का गांव में पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान अपेक्षाकृत अधिक बेहतर ढंग से किया जा रहा है। ग्रामीणों ने खुला दरबार में विधायक के समक्ष बिजली, पानी, सडकों के निर्माण सहित ग्रामीण परिेवेश में सफाई व्यवस्था से संबंधित शिकायतें रखीं।
एसडीएम सिद्धार्थ दहिया ने ग्रामीणों को सरकार द्वारा क्रियांवित योजनाओं व नीतियों का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास में रेवाड़ी प्रशासन पूरी सक्रियता से अपने दायित्व का निर्वहन कर रहा है, ऐसे में ग्रामीणों का भी कर्तव्य बनता है कि प्रशासन की ओर से कराए जा रहे विकासात्मक कार्यों सहित स्वच्छता मुहिम में ग्रामीण भागीदार बनें।
ये रहे मौजूद :
इस अवसर पर डीडीपीओ एचपी बंसल, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी डहीना श्यामलाल, डहीना मण्डल अध्यक्ष राकेश यादव, अमित यादव, सुमेर सिंह, अनिल यादव पाल्हावास, बिजेन्द्र यादव, मण्डल महामंत्री कृष्ण कुमार सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।