जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के चेयरमैन एवं डीसी यशेंद्र सिंह ने कहा कि जिला रेवाड़ी में सीवरेज सिस्टम की सफाई कार्य के दौरान निर्धारित सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। साथ ही यदि कोई निजी संस्थान सीवरेज सफाई कार्य करें तो शहरी निकाय व जन स्वास्थ्य विभाग को अवश्य सूचित करें ताकि सुरक्षा मानकों का पूरा ध्यान रखा जाए। प्राधिकरण के चेयरमैन यशेंद्र सिंह सोमवार को अपने कार्यालय में प्राधिकरण से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे।
सीवरेज सफाई कार्य के दौरान मौके पर मौजूद रहेगी एंबुलेंस :
डीसी ने बैठक में कहा कि शहरी स्थानीय निकाय व जन स्वास्थ्य विभाग की ओर से जब भी सीवरेज सफाई कार्य किया जाए तो एंबुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि सीवर में उतरने वाला श्रमिक सभी निर्धारित सुरक्षा मानकों के साथ ही कार्य करे और किसी भी रूप में इस संदर्भ में अनियमितता न बरती जाए। उन्होंने कहा कि सीवरेज सिस्टम की सफाई के दौरान कार्य कर रहे श्रमिक पर पूरी मॉनिटरिंग भी की जाए और किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में तुरंत प्रभाव से सुरक्षात्मक कदम उठाए जाएं।
शापिंग मॉल सहित निजी व सरकारी अस्पताल का किया जाएगा फायर आडिट :
डीसी यशेंद्र सिंह ने कहा कि आगजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में जहां सजगता बरती जाए वहीं इससे बचाव के लिए पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए जाएं। उन्होंने शहरी निकाय सहित अग्रिशमन अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला में स्थित शापिंग मॉल के साथ ही सभी सरकारी व निजी अस्पतालों का फायर आडिट सुनिश्चित किया जाए। आगजनी की घटनाओं पर समय पर काबू पाने के लिए हर स्तर पर सुरक्षात्मक कदम उठाने की जिम्मेवारी संबंधित संस्थान की है, ऐसे में किसी भी रूप से लापरवाही न होने दी जाए।
कोरोना संक्रमण चक्र को रोकने के लिए टेस्टिंग बढ़ाए विभाग :
डीसी ने कहा कि कोरोना संक्रमण चक्र को फैलने से रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से टेस्टिंग बढ़ाई जाए और टेस्ट के आधार पर कोरोना संक्रमित मिलने पर रोगी को आइसोलेट किया जाए। साथ ही स्वास्थ्य सुरक्षा के रूप में कोरोना से दूरी बनाए रखने के लिए निर्धारित आयु वर्ग अनुसार वैक्सीनेशन करवाने के लिए भी जन-जन को जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी जिला में अभी कोरोना से बचाव के लिए पर्याप्त स्वास्थ्य सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं और हर पहलू पर सजगता बरतते हुए मजबूत सुरक्षा चक्र जिला प्रशासन की ओर से विकसित किया जा रहा है। लोगों को विभिन्न माध्यमों से मास्क का उपयोग करने सहित वैक्सीनेशन करवाते हुए कोविड उपयुक्त व्यवहार की पालना करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।