Home पुलिस कसाब ने भेजा प्रोफेसर को धमकी भरा ख़त

कसाब ने भेजा प्रोफेसर को धमकी भरा ख़त

87
0

कसाब ने भेजा प्रोफेसर को धमकी भरा ख़त

रेवाड़ी में एक सहायक प्रोफेसर के घर पर पोस्ट के जरिए धमकी भरा पत्र भेजा गया हैं। पत्र भेजने वाले ने खुद को मोहम्मद कसाब बताया हैं। रेवाड़ी मॉडल टाउन थाना पुलिस ने धमकी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी हैं।

रेवाड़ी के सेक्टर-4 स्थित कोठी में रहने वाले डा. गजेन्द्र सिंह नूहं जिले के बिस्सर अकबरपुर स्थित राजकीय महाविद्यालय में बतौर सहायक प्रोफेसर कार्यरत हैं। 12 अक्टूबर को उनके रेवाड़ी स्थित घर के पते पर बाइ पोस्ट एक पत्र आया, जिसे उनकी पत्नी ने लिया था।

घर पहुंचने के बाद डा. गजेन्द्र ने पत्र को खोलकर पढ़ा तो उसमें उन्हें परिवार सहित जान से मारने की धमकी लिखी हुई थी। पत्र भेजने वाले ने खुद का नाम मोहम्मद कसाब और पता नंगली मोड़ नूहं लिखा हुआ था। पत्र मिलने के बाद डा. गजेन्द्र का पूरा परिवार घबराया हुआ हैं। गुरूवार की शाम डा. गजेन्द्र ने धमकी भरे पत्र के साथ मॉडल टाउन थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने धमकी का केस दर्ज कर लिया हैं।

डा. गजेन्द्र का कहना है कि जुलाई माह में उन्होंने नगीना राजकीय महाविद्यालय में 3 लोगों से संबंधित RTI के तहत जानकारी मांगी थी। उन्हें शक है कि उन्हीं ने उसे धमकी भरा पत्र भिजवाया हैं। मॉडल टाउन थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा।