Home शिक्षा जेएनवी नैचाना ने परीक्षा केन्द्र में किया बदलाव

जेएनवी नैचाना ने परीक्षा केन्द्र में किया बदलाव

61
0

रेवाड़ी : जेएनवी की कक्षा छठी की प्रवेश परीक्षा अब 11 अगस्त को राजकीय कन्या उच्च विद्यालय बेरली कलां में होगी आयोजित
रेवाड़ी, 9 अगस्त। जवाहरलाल नवोदय विद्यालय नैचाना में छठी कक्षा में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा 11 अगस्त को राजकीय बाल वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय जाटूसाना में आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा अब राजकीय कन्या उच्च विद्यालय बेरली कलां में आयोजित की जाएगी।
जेएनवी नैचाना के प्राचार्य नैचाना ललित कालड़ा ने बताया कि राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय जाटूसाना में पानी भरा होने के कारण परीक्षा केन्द्र में बदलाव किया गया है ताकि विद्यार्थियों को परेशानी का सामना न करना पड़े।