Home राष्ट्रीय जल शक्ति अभियान सरकार का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम:सीईओ

जल शक्ति अभियान सरकार का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम:सीईओ

76
0

जल शक्ति अभियान सरकार का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम:सीईओ

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जयदीप ने आज जिला सचिवालय सभागार में जल शक्ति अभियान के तहत स्वयं सहायता समूहों व ओद्योगिक ईकाइयों के प्रतिनिधियों की बैठक ली।

उन्होंने कहा कि जल शक्ति अभियान सरकार का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्वयंसेवी संस्थाएं व औद्योगिक ईकाईयों के प्रतिनिधि भी अपना सहयोग दे तथा इस कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग लें। उन्होंने कहा कि ओद्यौगिक क्षेत्रों में जल को बचाने के लिए रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम के साथ-साथ जल को बचाने के अन्य तरीके भी अपनाएं जा सकते है।

सीईओ जिला परिषद ने स्वयं सेवी संस्थाओं से आह्वान किया कि वे जल शक्ति अभियान को जिले में तेजी से आगे बढ़ाने के लिए कार्य करें तथा लोगों को जल के सरंक्षण हेतु जागरूक करें। बैठक में कार्यकारी अभियंता सिंचाई राकेश, नेहरू युवा केन्द्र की जिला युवा समन्वयक मोनिका नांदल, ग्रामय फाउडेंशन, ब्ल्यू एंड ग्रीन स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ-साथ ओद्योगिक ईकाईयों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।