Home पुलिस हिसार जेल में बंद गैंगस्टर कौशल ने बिजनेसमैन से मांगी 10लाख की...

हिसार जेल में बंद गैंगस्टर कौशल ने बिजनेसमैन से मांगी 10लाख की रंगदारी

70
0

हिसार जेल में बंद गैंगस्टर कौशल ने बिजनेसमैन से मांगी 10लाख की रंगदारी

गुरुग्राम के नामी गैंगस्टर कौशल ने एक बिजनेसमैन से 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी है। रकम नहीं मिलने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी गई। साथ ही खुद के बारे में यूट्यूब पर सर्च करने को भी कहा है। बता दें कि दर्जनों संगीन मामलों में नामजद कौशल फिलहाल हिसार की जेल में बंद है।

 

 

मूलरूप से दिल्ली के शिवालिक अपार्टमेंट निवासी अभिषेक आनंद ने सुशांत लोक थाना पुलिस को दर्ज कराई शिकायत में बताया कि उसने सेक्टर-44 में कार्यालय खोला हुआ है और सोहना के पास गांव सरमथला में उनका फिशरीज का काम है। अभिषेक आनंद की मानें तो पहली बार 23 नवंबर को उसके पास कॉल आई। कॉल करने वाले ने पहले उसका नाम पूछा और कहा कि गांव सरमथला में फिशरीज का काम आप ही करते हैं। 7 दिन में काम बंद कर देना या हरियाणा से बाहर जाकर काम करें। अगर यहां पर काम करना है तो 10 लाख रुपए देने होंगे। इतना ही नहीं पैसे देने के लिए समय और जगह बताने के लिए अगली बार कॉल करने की बात की।

 

 

जब बिजनेसमैन अभिषेक ने कॉल करने वाले से पूछा कि आप कौन बोल रहे तो सामने वाले ने खुद को गैंगस्टर कौशल बताया। उसने कहा 2 दिन में फोन करुंगा, रिसीव कर लेना। अगर फोन नहीं उठाया तो तुझे परिवार सहित खत्म कर दिया जाएगा। इतना ही नहीं कॉल करने वाले ने कहा कि मेरे बारे में जानने के लिए यूट्यूब पर सर्च कर लेना। फिर 26 नवंबर को दोबारा से बिजनेसमैन के पास उसी नंबर से कॉल आई, लेकिन इस बार अभिषेक ने रिसीव नहीं किया। अभिषेक ने बताया कि 1 दिसंबर को दोबारा से कॉल आई रिसीव करते ही मुझे गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। इस मामले की जांच कर रहे एएसआई चुन्नीलाल ने बताया कि मामला दर्ज किया गया है। बिजनेसमैन की शिकायत पर सुशांत लोक थाना पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। साथ ही पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि गैंगस्टर ने खुद कॉल की या फिर उसके नाम पर किसी और ने रंगदारी मांगी है।