रेवाड़ी में आंगनाबाड़ी कार्यकर्ताओं ने आज विभिन्न मांगों को लेकर जेल भरो आन्दोलन कर विरोध प्रदर्शन किया और अपनी गिरफ्तारियां दी. आपको बता दें कि कोरोना की तीसरी लहर का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है और रेवाड़ी जिले को भी कोरोना के बढ़ते केसों के मद्देनजर ए कैटगरी में शामिल किया हुआ है. यानी विरोध प्रदर्शन और धरना प्रदर्शन पर रेवाड़ी में भी रोक लगाईं गई है बावजूद इसके लम्बे समय से धरना प्रदर्शन कर रही आंगनाबाड़ी कार्यकर्ताओं ने आज शहर में बड़ी संख्या एमने एकत्रित होकर जुलुस मार्च निकाला और सरकार की खिलाफ नारेबाजी की.
आपको बता दें कि आंगनाबाड़ी कार्यकर्ताओं शहर के एक पार्क में बैठाकर करीबन 1 महीने से धरना प्रदर्शन कर सरकार पर दबाव बना रही है कि उन्हें वेतन बढ़ाया जाएँ. दो दिन पहले कोरोना की गाइडलाइन का हवाला देते हुए पुलिस ने धरना खत्म करने को कहा था. जिसके बाद से आंगनाबाड़ी कार्यकर्ताओं में रोष और बढ़कर गया. जिसके बाद आज जिला सचिवालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया गया. जहाँ सुरक्षा के लिहाज से बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा. जिन्होंने प्रदर्शन कर रही महिलाओं को जिला सचिवालय के गेट पर रोक दिया. जिसके बाद आंगनाबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी गिरफ्तारियां दी.
किसान संगठन और श्रमिक संगठन ने भी आंगनाबाड़ी कार्यकर्ताओं की मांगों को समर्थन करके मांगे माने जाने का दबाव बनाया. जिनका कहना है कि सरकार ने वर्ष 2018 में आन्दोलन के बाद उनकी बाते मान ली थी. लेकिन आज तक सरकार ने उस वायदे को पूरा नहीं किया है. मजबूरन उन्हें दौबारा सड़क पर उतरना पड़ा है.