रेवाड़ी अपडेट : जिस तेजी से वाहनों की संख्या बढ़ी है. उसी तेजी से शासन – प्रशासन यातायात से निपटने के लिए प्रबंधन करता तो शायद रेवाड़ी के आज ऐसे हाल नहीं होता. लेकिन यहाँ ये काम नहीं हुआ और लोग जाम से बेहाल है .
रेवाड़ी सरकुलर रोड़ की ये तस्वीरें आप देखकर समझ सकते है कि शहर के क्या हालात है. जाम का मुख्य कारण अव्यवस्था है. लोगों की मनमानी है . और प्रशासन द्वारा पार्किंग के उचित इंतजाम ना करना है. वैसे तो शहर में अक्सर जाम जेसे हालात बन जाते है. लेकिन ज्यादा समय त्योहारों के सीजन में , बारिश के मौसम में आती है. और उस वक्त तो शहर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले सर्कुलर रोड़ पर जिन्दगी थम सी जाती है.
पार्किंग व्यवस्था ना होने से लगता है जाम
रेवाड़ी नगर परिषद् वर्षो से ये कहती आई है कि शहर में पार्किंग व्यवस्था के लिए काम किया जा रहा है. लेकिन वो काम खत्म तो तब होगा जब शुरू किया जायेगा. यानी झूठे वायदे और झूठे बयान दिए जाते रहें है. सरकुलर रोड़ पर जितने भी संसथान जैसे बैंक हॉस्पिटल या बड़े शो रूम है. उसके पास पार्किंग की व्यवस्था नहीं है. जहाँ आने –जाने वाले लोग सड़क पर ही वाहनों को खड़ा करके चलते जाते है. जिसके कारण भी जाम लग जाता है.