जानकारी के लिए बता दे कि कोसली कस्बा में कई साल पहले रेलवे फाटक के उपर फ्लाइओवर बनाया गया था. जिसके निर्माण में घटिया सामग्री लगाई गई थी, जिसकी वजह से फ्लाइओवर की हालत खस्ता हो गई. साथ ही कुछ माह पहले सरकार ने फ्लाइओवर का निर्माण करने वाली कंपनी के खिलाफ केस भी दर्ज कराया है.
प्रशासन ने इस फ्लाइओवर पर भारी वाहनों को रोकने के लिए इस पर भारी भरकम लोहे की पिल्लर लगाए गए है. लेकिन इसके बावजूद भी रात के अंधेरे में कुछ वाहन निकल जाते है. स्थानीय लोगों के मुताबिक भारी वाहन की वजह से ही लोहे का पिलर क्षतिग्रस्त हुआ.
जिसका नतीजा आज सोमवार दोपहर एक व्यक्ति अपनी कार से कोसली से कनीना की तरफ जा रहा था. इसी दौरान फ्लाइओवर पर लगा लोहे का पिल्लर उसकी कार पर आकर गिर गया.गनीमत ये रही कि हादसे में उसकी जान तो बच गई, लेकिन कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे के बाद बड़ी संख्या में लोग वहां जमा हो गए. लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया. लोगों का कहना है कि फ्लाइओवर को पूरी तरह बंद किया जाए. चूंकि फ्लाइओवर के नीचे काफी सारी दुकानें खुली हुई. अगर कोई हादसा होता है तो इसका जिम्मेदार प्रशासन होगा.