Home पुलिस खाली पड़े प्लाट का लोहे का गेट चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार

खाली पड़े प्लाट का लोहे का गेट चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार

75
0

खाली पड़े प्लाट का लोहे का गेट चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार

सदर थाना पुलिस ने चिल्हड गांव में एक खाली प्लाट में लगे लोहे का गेट चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान चिल्हड निवासी प्रवीण उर्फ बिन्नू के रूप में हुई है।

 

 

जानकारी देते हुए जांचकर्ता ने बताया की बिजेन्द्र पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी चिल्हड जिला रेवाड़ी ने अपनी शिकायत में बताया की मैने गांव में ही एक प्लाट खरीदा हुआ है। जिस में चार दिवारी करके प्लाट पर गेट लगा कर छोड़ा हुआ हैं। जो एक फरवरी को गेट लगा हुआ था तथा अगली सुबह पता चला गेट नहीं हैं।

खाली पड़े प्लाट का लोहे का गेट चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने बिजेंदर की शिकायत पर मामला दर्ज करके बीती शाम मामले में एक आरोपी प्रवीण उर्फ बिन्नू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया लोहे का गेट बरामद कर लिया।