Home शिक्षा हरियाणा में बनेगी भारत की तीसरी डिजिटल यूनिवर्सिटी, सीएम ने किया ऐलान

हरियाणा में बनेगी भारत की तीसरी डिजिटल यूनिवर्सिटी, सीएम ने किया ऐलान

63
0

हरियाणा में बनेगी भारत की तीसरी डिजिटल यूनिवर्सिटी, सीएम ने किया ऐलान

डिजिटलाइजेशन (Digitization)के इस दौर में हरियाणा सरकार ने प्रदेश के युवाओं के लिए डिजिटल यूनिवर्सिटी (Digital university) बनाने का ऐलान किया है. इस बात की जानकारी खुद हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने दी है. हरियाणा सरकार ने 2021 में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाने की घोषणा के बाद आज प्रदेश में डिजिटल यूनिवर्सिटी (Digital university) बनाने का ऐलान किया है.

 

कहां है देश की पहली डिजिटल यूनिवर्सिटी

देश की पहली डिजिटल यूनिवर्सिटी (Digital University) केरल में स्थित है. राजस्थान भी दूसरी यूनिवर्सिटी (University) बनाने की राह पर है. हरियाणा सरकार के इस ऐलान के बाद हरियाणा भारत में डिजिटल यूनिवर्सिटी (Digital University) बनाने वाला तीसरा राज्य हो सकता है.

हरियाणा में बनेगी भारत की तीसरी डिजिटल यूनिवर्सिटी, सीएम ने किया ऐलान

क्या होगा इस डिजिटल यूनिवर्सिटी में

स्कूल ऑफ कंप्यूटर साइंस एंड आईटी, फाइनेंस एंड अकाउंटिंग,डाटा एनालिसिस और एनालिटिकल मैथमेटिक्स के साथ ही और भी कई टेक्निकल कोर्स होंगे.

 

क्या है डिजिटल यूनिवर्सिटी बनाने का मकसद

यह डिजिटल यूनिवर्सिटी (Digital University) बनाने का सरकार का मकसद युवाओं को आर्थिक, डिजिटल, वित्तीय और तकनीकी विषयों के आधुनिक ज्ञान का अध्ययन करवाना है. इसका मकसद क्षेत्रों में नई पीढ़ी को कौशल विकास के लिए बढ़ावा देना है.

समाजिक विज्ञान,साहित्य, कला, इतिहास,क्षेत्रीय अध्ययन, भाषा, मीडिया व प्रबंधन तकनीक के उपयोग को बढ़ावा दिया जाएगा और शिक्षा विधि, अर्थशास्त्र, प्रबंधन, नीति निर्माण जैसे बहुआयामी क्षेत्र में तकनीक आधारित शोध को भी बढ़ावा दिया जाएगा.