Home रेवाड़ी भारती विद्या मंदिर स्कूल किशनगढ़ के छात्र उमेश ने जिला स्तरीय दौड़...

भारती विद्या मंदिर स्कूल किशनगढ़ के छात्र उमेश ने जिला स्तरीय दौड़ में प्रथम स्थान किया प्राप्त

96
0

भारती विद्या मंदिर स्कूल किशनगढ़ रेवाड़ी के छात्रों ने शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय खेलों में अति सराहनीय प्रदर्शन किया। विद्यालय के छात्र उमेश ने अंडर-17 की 3 किलोमीटर की दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

वहीं शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित ब्लॉक स्तरीय खेलों में अति सराहनीय प्रदर्शन किया। विद्यालय के छात्रों ने दौड़ में अंडर-17 मुकाबले में 3km में उमेश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंकित ने 5km में प्रथम स्थान प्राप्त किया।योगेश ने 1500m में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

वहीं अंकित ने 800m व दीपांशु ने 400m में दूसरा स्थान प्राप्त किया। स्कूल संचालक व प्रिंसिपल हंसराज यादव ने इनको बधाई देते हुए भविष्य में अधिक मेहनत से निरंतर खेल अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया।उन्होंने इन बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।