पश्चिम रेलवे के रतलाम-गोधरा रेलखण्ड पर स्थित मंगल महुदी-लिमखेडा स्टेशनों के मध्य रेल अवपथन के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शषि किरण के अनुसार रेल अवपथन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवायें मार्ग परिवर्तित होगी:-
मार्ग परिवर्तित रेलसेवायें
- गाड़ी संख्या 12952, नई दिल्ली-मुम्बई सेट्रल रेलसेवा जो दिनांक 18.07.22 को नई दिल्ली स्टेशन से संचालित हुई है वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया चित्तोडगढ-अजमेर-पालनपुर-अहमदाबाद-वडोदरा होकर संचालित होगी।
- गाड़ी संख्या 12954, निजामुद्दीन-मुम्बई सेट्रल रेलसेवा जो दिनांक 18.07.22 को निजामुद्दीन स्टेशन से संचालित हुई है वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया चित्तौडगढ-अजमेर-पालनपुर-अहमदाबाद-वडोदरा होकर संचालित होगी।