बता दें कि रेवाड़ी पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर के गढ़ी बोलनी रोड स्थित एम्पलॉइज कॉलोनी में शिव कुमार नाम के शख्स के मकान के अंदर 4 लोग भारत-इंग्लैंड के बीच चल रहे क्रिकेट मैच पर लोगों को सट्टा खिला रहे हैं. सूचना के बाद पुलिस टीम ने तुरंत सर्च वारंट लेकर मकान में दबिश दी.
इस दौरान मकान के अंदर गांव पीथनवास निवासी संदीप कुमार, गांव लोधाना निवासी राजकुमार उर्फ राज, कनीना के मोहल्ला तफदार निवासी कुलदीप व पंजाब के शहर भटिंडा की रेलवे कॉलोनी में रहने वाले नवजोत सिंह भारत-इंग्लैंड के बीच चल रहे मैच पर खुद सट्टा लगाने के साथ ही मोबाइल फोन के जरिए लोगों का भी सट्टा लगवा रहे थे.