सयुंक्त किसान मोर्चा एंव अन्य किसान युनियनो एंव अन्य ग्रुपों द्वारा केन्द्र सरकार द्वारा पारित कृषि बिलों के विरोध मे दिनांक 27 सितम्बर को भारत बन्द कर रोष प्रदर्शन करने का आह्वान किया गया है। तीनो अध्यादेशो को लेकर कई दिनो से राष्ट्रीय राजमार्ग -48 जयसिंहपुर खेडा बोर्डर पर भी किसानो द्वारा धरना देकर जयपुर दिल्ली राजमार्ग -48 बन्द किया हुआ है तथा दिल्ली जयपुर सर्विस लाईन चल रही है।
जिला रेवाड़ी मे भी भारत बन्द को लेकर गांवो मे कई जगह युनियनो द्वारा छोटी-छोटी पंचायते करके 27 सितम्बर को भारत बन्द को सफल बनाने की अपील करके गंगायचा टोल प्लाजा को भी फ्री करने का भी आह्वान किया गया है। जिसके चलते राष्ट्रीय राजमार्ग-48 जयसिहंपुरा खेडा बोर्डर (दिल्ली-जयपुर) बाधित होने की संभावना है।
27 सितम्बर को भारत बन्द को मध्यनजर रखते हुए रेवाड़ी पुलिस ने आम-जन की सुविधा के लिए वाहन चालको के लिए एडवाईजरी जारी करते हुए अपील की है की वे 27 सितम्बर को राष्ट्रीय राजमार्ग-48 (दिल्ली-जयपुर) पर प्रातः 6.00 बजे से सांय 4:00 बजे तक यात्रा करने से बचें तथा अत्याधिक आवश्यक होने पर वाहन चालक नीचे दिए गए डायवर्ट रूट के अनुसार दिल्ली से जयपुर की यात्रा कर सकते हैं।
- दिल्ली से जयपुर जाने वाले वाहन धारूहेड़ा के 75 फुटा रोड से होकर भिवाड़ी, टपूकड़ा, तिजारा, किशनगढ़-खैरथल, ततारपुर चौराहा होते हुए कोटपूतली में एनएच-48 पर पहुंच सकते हैं।
- दिल्ली से जयपुर जाने वाले वाहन गढी बोलनी/ कसोला चौक से एच.पी. पैटोल पम्प के सामने से पुल के नीचे से गढ़ी बोलनी-कोटकासिम-किशनगढ़-ततारपुर चौराहा से होते हुए कोटपूतली में एनएच-48 पर जा सकते हैं।
- दिल्ली से जयपुर जाने वाले वाहन बनीपुर चौक से बावल-पावटी बाँध शाहजहाँपुर होकर एन.एच.-48 पर कोटपुतली-जयपुर की तरफ यात्रा कर सकते हैं।
- रेवाड़ी से जयपुर कि तरफ जाने वाहन गढी बोलनी, कोटकासिम, खरथैल अलवर के रास्ते से जयपुर की यात्रा कर सकते है।
- 5.रेवाड़ी से बहरोड़, निमराणा जयपुर कि यात्रा करने वाहन चालक कुण्ड मांढण के रास्ते से बहरोड़, निमराणा जयपुर की सुरक्षित यात्रा कर सकते है।