बाजरे के जगह दलहन व तिलहन की खेती करने पर 4 हजार रूपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि किसानों को दी जायेंगी |
—
रेवाड़ी, 23 जून। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की ओर से खरीफ फसल 2021 में जिला के किसानों को बाजरे की जगह दलहन व तिलहन की खेती करने पर 4 हजार रूपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि के रूप में दिये जाएंगे। उपमण्डल अधिकारी (कृषि) दीपक कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इसके लिए कृषि विभाग द्वारा जिले को 13 हजार 50 एकड का लक्ष्य रखा गया हैं। उन्होंने बताया कि इस लक्ष्य के अन्तर्गत मूँग के लिए 12 हजार 250 एकड़, अरंड के लिए 300 एकड़ व मूँगफली के लिए 500 एकड का लक्ष्य रखा गया हैं। उन्होंने बताया कि उपरोक्त दलहन व तिलहन फसलों के साथ-साथ अन्य दलहन व तिलहन फसलों पर भी प्रोत्साहन राशि प्रदान कि जाएगी।
उन्होंने बताया कि गत वर्ष खरीफ फसल के दौरान जिले में 70 हजार हेक्टेयर भूमि पर बाजरे की पैदावार की गई थी, उन्होंने जिलें के किसानों से आह्वïान किया है कि वे फसल चक्र को अपना कर ज्यादा से ज्यादा लाभ उठायें, फसल चक्र को अपना से एक ओर जमीन की उपजाऊ शक्ति बढती है वहीं दूसरी ओर किसान को दलहन व तिलहन फसलों की पैदावार से अधिक लाभ मिलता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भी किसानों की आय बढाना चाहती है इसलिए जिलें के किसान बाजरे की बजाए दलहन व तिलहन की फसलोंं को ज्यादा से ज्यादा अपनाएं ताकि किसानोंं की आमदनी में वृद्धि हो तथा देश में दलहन व तिलहन की आपूर्ति भी बढ़े सकें।
इस संबंध में अन्य किसी भी जानकारी के लिए किसान अपने खंड कृषि अधिकारी कार्यालय में जाकर जानकारी ले सकते हैं।