Mini Science Center: डीसी ने कहा कि डिजिटल और प्रौद्योगिकी-आधारित क्रांति आम नागरिकों के जीवन को सशक्त और रूपांतरित कर रही है। यह सबसे गरीब और वंचित वर्गों को सशक्त बना रही है। उन्होंने इस अवसर पर सरकारी स्कूल से जुड़े अपने छात्र जीवन के रोचक संस्मरण सुनाए तथा दैनिक जीवन में विज्ञान तथा वैज्ञानिक दृष्टिकोण के महत्व प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हर बच्चे में प्रतिभा होती है, बच्चों को मंच प्रदान करने में शिक्षकों को निर्णायक भूमिका निभानी होगी।
टेनेको कंपनी द्वारा स्थापित किया गया मिनी साइंस सेंटर
एसडीएम बावल संजीव कुमार ने टेनेको कंपनी द्वारा विभिन्न स्कूलों में मिनी साइंस सेंटर (Mini Science Center) स्थापित करने की पहल को प्रेरक बताया। कार्यशाला की अध्यक्षता प्राचार्य प्रदीप कुमार ने की। बावल के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) संजीव कुमार के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में टेनेको कंपनी के प्लांट मैनेजर विवेक गुप्ता ने स्वागताध्यक्ष की भूमिका निभाई। इस अवसर पर संस्था स्टेम लर्निंग वे समभावना से जुड़े व संभावना से जुड़े प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
मिनी साइंस सेंटर के उद्देश्यों पर डाला प्रकाश
प्राचार्य प्रदीप कुमार ने विद्यालय के पीएम श्री राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल बनने की यात्रा पर प्रकाश डाला तथा वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। टेनेको कंपनी के प्लांट मैनेजर ने कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स सीएसआर लीड निखिल जंगम की मिनी साइंस सेंटर (Mini Science Center) को लेकर तैयार की गई परिकल्पना एवं प्रारूप की जानकारी दी। संभावना संस्था से जुड़े जसमीर सिंह के संयोजन में स्टेम प्रतिनिधि पिंटू कुमार राय ने मिनी साइंस सेंटर के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर तिहाड़ा, शेखपुर, बनीपुर, नांगल तेजू, गढ़ी बोलनी, नांगल शाहबाजपुर तथा बावल स्कूल के विज्ञान एवं गणित अध्यापकों को मिनी साइंस सेंटर के मॉडल से संबंधित प्रशिक्षण भी दिया गया।