रेवाड़ी डीसी यशेन्द्र सिंह ने कहा कि जिला में बरसाती पानी की निकासी के लिए प्रशासन सक्रिय है। प्रशासन की ओर से आमजन को बरसात के चलते जलभराव के कारण परेशानी नहीं आने दी जाएगी। इसके लिए शहरी निकाय, सिंचाई, जनस्वास्थ्य व लोक निर्माण विभाग की टीम को संयुक्त भागीदारी के साथ जल निकासी प्रबंध करने के लिए निर्देश देने के बाद टीमें जल निकासी के कार्य में करने में जुट गयीं हैं। प्रशासन की ओर से बरसात के कारण निचले कुछ क्षेत्र में हुए जलभराव की निकासी प्रभावी ढंग से सुनिश्चित की जा रही है।
डीसी ने बताया कि शहरी क्षेत्र में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए पंप सेट लगाकर जल निकासी की जा रही है। डीसी ने आमजन से अपील करते हुए कूड़ा-कर्कट सडक़ों पर अथवा नालियों में न फैंके की बजाए कूड़ेदान में डालने का आह्वान किया है। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने वर्षा के मौसम के कारण शहर में जल निकासी की स्थिति पर तुरंत संज्ञान लेते हुए सम्बंधित अधिकारियों की टीमों को निर्देश दिए कि शहर में जहां-जहां भी वर्षा का पानी भरा हुआ है, वहां पानी को शीघ्र निकलवाने के लिए आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं।
डीसी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि दो-तीन दिन वर्षा की संभावना अधिक है, इसलिए सभी संबंधित अधिकारी अपने-अपने विभागों से संबंधित कार्य पर पूरी निगरानी रखें ताकि वर्षा के पानी की निकासी तुंरत हो सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिस प्रकार से इस समय कर्मचारी अपनी डयूटी पर लगे हुए है, इसी प्रकार स्तर्क रहकर अपनी डयूटी करते रहे ताकि पानी की निकासी लगातार होती रहे।
उपायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि जिन क्षेत्रों में पानी की निकासी ठीक से नहीं हो पा रही उन क्षेत्रों पर पूरा ध्यान रखें ताकि लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े। वर्षा के पानी की निकासी जितनी जल्दी हो सके की जाएं।