Home हरियाणा हरियाणा में `अग्निपथ` के विरोध में युवा दिल्ली कर रहे कूच ,कहीं...

हरियाणा में `अग्निपथ` के विरोध में युवा दिल्ली कर रहे कूच ,कहीं किया ट्रैक जाम तो कहीं तोड़फोड़

67
0

केंद्र सरकार की अग्निपथ भर्ती योजना के खिलाफ हरियाणा में भी युवाओं का गुस्सा फुट पड़ा, जहाँ बड़ी संख्या में युवा सड़क पर आ गए. युवाओं ने घंटों सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

 

नारनौल में की गई तोड़ फोड़ और लाठीचार्ज

नारनौल शहर में शुक्रवार सुबह बस स्टैंड पर युवाओं ने उग्र प्रदर्शन किया और विरोधी नारेबाजी करते हुए तोड़फोड़ की. जैसे ही उपद्रवी डीसी ऑफस की ओर बढ़ने लगे पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए लाठीचार्ज किया गया. पुलिस ने 20 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है. महावीर चौक और बस स्टैंड से प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया गया है.

strike

नरवाना में किया गया रेलवे ट्रैक जाम

हरियाणा के जींद के नरवाना में अग्निपथ के विरोध में युवाओं ने रेलवे ट्रैक जाम कर दिया है. युवा नरवाना के रेलवे स्टेशन पर एकत्रित हुए और इसके बाद रेलवे लाइन पर जाम लगा दिया. दिल्ली-फिरोजपुर रेलवे लाइन पर युवाओं के विरोध के कारण रेल सेवा बंद हो गई है. गुरुवार को भी जींद में युवाओं ने इसके विरोध में पुतला जताया था. नरवाना में मालगाड़ी रोक दी गई है.वहीं पंजाब से दिल्ली जाने वाली गाड़ियों को जाखल रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया है. जींद-कुरुक्षेत्र रेलवे सेवा भी बंद है.इस बीच जींद में युवाओं ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है.

 

फतेहाबाद में भी जाम, रोडवेज रोकी

हरियाणा के फतेहाबाद के रतिया में भी विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. रतिया में छात्र संग़ठन केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ संजय गांधी चौक पर प्रदर्शन कर रहे हैं. यहां से गुजर रही रोडवेज की बसों को भी रोक दिया गया है. यहां पर सैकड़ों युवा सड़क पर उतर कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. जल्द योजना को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.

 

हिसार में भी प्रदर्शन शुरू

अग्निपथ योजना को लेकर हिसार में भी प्रदर्शन शुरू हो गया है. महाबीर स्टेडियम से रोष मार्च करते हुए युवा लघु सचिवालय पहुंचें हैं. सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. मौके पर वज्र वाहन, वाटर कैनन भी तैनात किए गए हैं.