हरियाणा के पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली आज रेवाड़ी पहुँचे, जहाँ पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि अगले माह पंचायत चुनाव कराये जायेंगे. सरकार चुनाव कराने को लेकर पूरी तरह से तैयार है. जल्द चुनाव की तारीखों के ऐलान करने की अधिसूचना जारी की जाएगी.
आपको बता दें कि देवेन्द्र बबली आज पंचायत चुनाव को लेकर जजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने रेवाड़ी पहुंचे थे. जहाँ विकास कार्यों को लेकर उन्होंने अधिकारियों के साथ भी बैठक की. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव भाई चारे का चुनाव है. इसलिए जजपा पार्टी सिम्बल पर चुनाव नहीं लड़ेगी. लेकिन जिला परिषद सदस्यों के चुनाव पार्टी सिम्बल पर कराये जा सकें है. जिसको लेकर दोनों पार्टी के नेता बैठक चर्चा करेंगे और फाइनल करेंगे कि चुनाव सिम्बल पर होगा या नहीं.
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा बेरोजगारी पर दिए गए बयान पर कहा: कोविड के दौरान बेरोजगारी बढ़ी थी और अब बेरोजगारी दर को धीरे-धीरे कम किया जा रहा है.