सिंचाई विभाग व वाटर रिसॉर्स अथॉरिटी ने ड्राफ्ट बना लिया है. अगर सरकार ने इस फैसले पर मुहर लगा दी तो पानी के रेट ढाई से 5 गुना तक महंगा हो जाएगा. जिससे खेती के लिए सप्लाई होने वाले पानी की कीमत 20% बढ़ाई जाएगी, घरों में सप्लाई होने वाले पेयजल की कीमतों में 5 गुना बढ़ोतरी होगी. अभी पेयजल सप्लाई के लिए 100 किलोलीटर की 25 रु. कीमत है, इसे बढ़ाकर 125 रु. किया जाएगा.
इंडस्ट्री, पावर प्लांट, ईंट-भट्ठे, कंस्ट्रक्शन वर्क, रेलवे व आर्मी को सप्लाई होने वाले पानी की कीमत हरियाणा सरकार ढाई गुना बढ़ाएगी. अधिकारियों का कहना है कि सरकार का रेट बढ़ाने के पीछे विजन पानी की बचत करना है. बिल बढ़ेगा तो पानी कम खर्च होगा. प्रदेश सरकार ने साल 2018 में भी पानी के रेट बढ़ाए थे.
गौर रहे कि हरियाणा में वर्तमान रेट के अनुसार 252 करोड़ सालाना बिल बनता है. यदि सरकार की मंजूरी के बाद नए रेट लागू हुए तो 570 करोड़ रुपए का बिल जनता को देना होगा, हालांकि वैसे अभी 200 करोड़ रुपए की वसूली ही होती है.