Home रेवाड़ी बावल में ट्यूबवेल की केबल काटते हुए एक युवक को किया गिरफ्तार

बावल में ट्यूबवेल की केबल काटते हुए एक युवक को किया गिरफ्तार

73
0
arrested

जांचकर्ता ने बताया कि बावल के मोहल्ला धोबी घाट निवासी सुरेश कुमार ने बताया कि उन्होंने गांव साबन में खेती के लिए जमीन ली हुई है। गुरुवार की शाम को वह अपने खेत देखने के लिए गया हुआ था। जब अपने ट्यूबवेल पर गया तो वहां पर देखा कि एक युवक बिजली की केबल काट रहा है। उनको देखकर वह साइड में छिप गया। इसके बाद उनको शक हुआ तो केबल गायब मिली। इस पर उन्होंने तत्काल युवक को पकड़ लिया और उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम गांव साबन निवासी रोहित बताया। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी।

पुलिस ने सुरेश कुमार की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज करके मामले में आरोपी साबन निवासी रोहित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई नोजल, तार व अन्य सामान बरामद किया है। आरोपी को आज अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया।