Home रेवाड़ी रेवाड़ी में आरटीए ने निजी वाहनों में सवारी बैठाने वाले लोगों के...

रेवाड़ी में आरटीए ने निजी वाहनों में सवारी बैठाने वाले लोगों के काटे चालान, 48 वाहनों के काटे 11-11 हजार के चालान

69
0

रेवाड़ी में हरियाणा परिवहन प्राधिकरण ने सरकार के राजस्व को चूना लगाने वाले वाहनों को जब्त कर लाखों रूपए का जुर्माना लगाया है. आरटीए रेवाड़ी टीम ने रेवाड़ी बस स्टैंड के बाहर से सवारी बैठाने वाले 36 वाहनों को जब्त कर, कुल 48 वाहनों के 11-11 हजार रूपए के चालान किये है.  हालाँकि आरटीए की इस कार्रवाई को कई वाहन चालकों ने नाजायज बताते हुए कहा कि उन्होंने सवारी ना बैठाकर परिचित या रिश्तेदार को ही गाड़ी में बैठाया था फिर भी उनका चालान काटा जा रहा है.

आपको बता दें कि रेवाड़ी से धारूहेड़ा , गुरुग्राम और दिल्ली के लिए रोजाना बड़ी संख्या में यात्री आवागमन करते है. जिस रूट पर बड़ी संख्या में छोटे और बड़े वाहनों का अवैध रूप से संचालन लम्बे समय से होता रहा है. वाहनों के अवैध रूप से संचालन के कारण  ना केवल रोडवेज की आय को नुकसान होता है बल्कि सरकार को टैक्स के रूप में मिलने वाले राजस्व को भी लाखों रूपए का नुकसान होता है.

आरटीए टीम ने कहा कि शिकायतें थी कि निजी वाहनों को कमर्शियल यूज करके सरकार के राजस्व को चूना लगाया जा रहा है. जिसके बाद रेवाड़ी बस स्टैंड के बाहर औचक निरीक्षण करके ये कार्रवाई की गई है. एसिस्टेंट आरटीओ द्वारका प्रसाद ने कहा कि उन्होंने खुद बस स्टैंड के बाहर खड़े होकर गुरुग्राम जाने के लिए कुछ गाड़ियों को रुकवाया था. गाड़ी में बैठने के बाद ही पाया गया कि वो निजी वाहनों को सवारियों के लिए इस्तेमाल में ला रहे थे.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गुरुग्राम- दिल्ली जाने वाले दैनिक यात्री ग्रुप बनाकर रोजाना दिल्ली या गुरुग्राम से आवागमन करते है. आज जो चालान काटे गए है उनमें दिल्ली पुलिस, दिल्ली के सरकारी ऑफिस या विभिन्न विभागों के मंत्रालय से सबंधित लोग भी शामिल है.