Home ब्रेकिंग न्यूज Corona के डर से 3 साल माँ-बेटे घर में रहे कैद, पति...

Corona के डर से 3 साल माँ-बेटे घर में रहे कैद, पति की शिकायत के बाद पुलिस ने rescue किया

76
0
corona

ये मामला गुरुग्राम के मारुती विहार इलाके से सामने आया है. एक माँ अपने बेटे को लेकर 3 वर्षों से घर में कैद थी. मुनमुन नाम की महिला में आज भी Corona का इतना खौफ था कि वो ना ही खुद मकान से बाहर आती थी और ना ही अपने 11 वर्षीय बेटे को घर से बाहर जाने देती थी. इस दौरान महिला का पति ही दोनों को खाना – पानी मुहिया कराता था.

पति ने पुलिस में दी शिकायत

3 वर्षों के दौरान महिला के पति ने कई बार अपनी पत्नी को समझाना चाहा लेकिन वो किसी की सुनने को तैयार नहीं थी. जिसके बाद हारकर महिला के पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. महिला के पति का कहना है कि उसकी पत्नी उसे भी घर के अंदर प्रवेश नहीं करने देती थी. पहले उसे लग रहा था कि धीरे-धीरे सब ठीक हो जाएगा. लेकिन 3 वर्षों में भी कुछ नहीं बदला तो उसने पुलिस में शिकायत दी है.

पुलिस और स्वास्थ्य विभाग ने किया रेस्क्यू

पति की शिकायत के बाद पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग से संपर्क किया और एक टीम गठित करके महिला के घर पहुँचे और दोनों को रेस्क्यू किया गया. फिलहाल दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहाँ मनोचिकित्सक द्वारा इलाज किया जा रहा है.