Home हरियाणा Important: मेट्रो के जरिए दिल्ली जाने वालो के लिए जरुरी खबर

Important: मेट्रो के जरिए दिल्ली जाने वालो के लिए जरुरी खबर

65
0

बहादुरगढ़ से दिल्ली

डीएमआरसी ने अपने आधिकारिक सोशल अकाउंट के जरिए ट्वीट करके इसके बारे में जानकारी साझा की. रोजाना हजारों लोग दिल्ली आते जाते रहते हैंइनमें से अधिकतर लोग मेट्रो का सहारा लेते हैं.

wAAACH5BAEKAAAALAAAAAABAAEAAAICRAEAOw==

डीएमआरसी के अधिकारियों के अनुसार गुरुग्राम रैपिड मेट्रो, एयरपोर्टएक्सप्रेस मेट्रो लाइन समेत तमाम लाइनों पर शुक्रवार की सुबह सेवाएं चालू नहीं होगी, दोपहर 2:30 बजे के बाद ही सेवाओं को शुरू किया जाएगा. इसलिए दिल्ली जाने के लिए लोग मेट्रो के स्थान पर दूसरे विकल्पों को चुन सकते हैं. वहीं सुरक्षा की दृष्टि से भी पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. नशे में धुत्त होकर आने जाने वाले लोगों का प्रवेश रोका जा रहा है.