जांचकर्ता ने बताया कि सीआइए रेवाड़ी की टीम को गश्त के दौरान सूचना मिली कि एक नौजवान लड़का मनेन्द्र निवासी धारण अपने गांव के सरकारी स्कूल के पास खड़ा है और उसके पास देशी कट्टा है। सूचना के बाद पुलिस की टीम बताई हुई जगह पर गांव धारण के सरकारी स्कूल के नजदीक पहुँचे, तो वहां पर एक लड़का खड़ा हुआ दिखाई दिया। पुलिस पार्टी को देखकर वह लड़का एक दम से साईड मे भागने लगा तो उसे काबू करके नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम मनेन्द्र निवासी धारण थाना बावल जिला रेवाड़ी बतलाया।
तलाशी के दौरान मनेन्द्र से एक देशी कट्टा बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ बावल थाना में शस्त्र अधिनियम का मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू की गई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यह अवैध हथियार गांव बीकानेर निवासी सागर उर्फ गुल्लू से लेकर आया था। सीआइए रेवाड़ी ने अवैध हथियार देने वाले आरोपी सागर उर्फ गुल्लू को भी गिरफ्तार कर लिया।