Home रेवाड़ी अवैध रूप से नशीला पदार्थ बेचने के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

अवैध रूप से नशीला पदार्थ बेचने के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

99
0

जिला पुलिस की तरफ से नशा तस्करों के नेटवर्क को तोड़ने के लिए की जा रही कार्रवाई के तहत शुक्रवार रात को एंटी नारकोटिक्स सेल एवं सीआईए की तरफ से अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 139 ग्राम गांजा और 1.20 ग्राम स्मैक बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शहर के मोहल्ला बास सिताबराय निवासी राजू सैनी उर्फ चैंपियन और शहर के माता चौक मनीष उर्फ सुधीर है। पुलिस ने दोनों मामलों में एनडीपीएस एक्ट का केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

 

जांचकर्ता ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स टीम को सूचना मिली थी कि मोहल्ला बाससिताब राय निवासी राजू सैनी उर्फ चैंपियन नई अनाज मंडी के पास रेहड़ी लगाता है और उसकी आड़ में नशीले पदार्थ बेचने का काम करता है। तत्पश्चात एएनसी की टीम ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट को साथ लेकर मौके पर दबिश कार्रवाई करते हुए आरोपी राजू को हिरासत में लेकर उसकी तलाशी ली तो उसके पास गांजा की पुडिया बरामद हो गई। इसमें 139 ग्राम गांजा निकला। इसके पश्चात आरोपी के खिलाफ मॉडल टाउन थाना में मामला दर्ज करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

1.20 ग्राम स्मैक की गई बरामद

नशा बिक्री के एक अन्य मामले में सीआईए रेवाड़ी की टीम ने शहर के बावल चौक पर एक युवक को प्रतिबंधित नशीला पदार्थ बिक्री करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान शहर के माता चौक निवासी मनीष उर्फ सुधीर के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बताया कि शुक्रवार रात सूचना मिली थी कि आरोपी मनीष बावल चौक पर खड़ा हुआ है और उसके पास नशीला पदार्थ है।

 

तत्पश्चात सीआईए की टीम ने मौके पर दबिश कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया और उसकी तलाशी में 1.20 ग्राम स्मैक बरामद हो गई। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है।