जांचकर्ता ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि रेलवे पार्किंग विकास नगर रेवाड़ी के पास बने शराब (Liquor) के ठेके के पास बनी दुकान चिकन सोप व आनिया फास्ट फुड़ में अवैध (Illegal) तरीके से दुकानों के अन्दर आम लोगों को बैठाकर शराब पिला रहे है।
सूचना के बाद पुलिस टीम चिकन सोप व आनिया फास्ट फुड शराब ठेका विकास नगर पर पहुँचे तो काफी लोग शराब (Liquor) पीते हुए मिले। चिकन सोप मालिक सुरेन्द्र कुमार राय निवासी मौहल्ला 15-बी दिलदार नगर थाना दिलदार नगर गाजीपुर (यु.पी) व आनिया फास्ट फुड मालिक अखिलेश निवासी पछाय थाना पछाय तहसील ईटावा जिला ईटावा (यु.पी) को पुलिस ने काबू कर लिया।
दुकान मालिक के पास नही थे लाईसेन्स व परमिट
दुकानों में शराब पिलाने बारे लाईसेन्स व परमिट पेश करने बारे कहा गया जो दुकान मालिक सुरेन्द्र कुमार राय व अखिलेश ने कोई लाईसेन्स व परमिट पेश नही किया। जो दुकानो पर शराब (Liquor) पीते हुए लोगों को काबू करके नाम पता पूछा तो उन्होने अपना नाम बिन्दु निवासी नौनेरा जिला भरतपुर (राज.), प्रदीप निवासी वार्ड न. 6 हरसौली रोड खैरथल, जिला अलवर (राज.), दक्ष निवासी परखोतमपुर जिला रेवाड़ी, दिनेश निवासी मौहल्ला शिव कालोनी रेवाड़ी बताया।
आरोपियों का करवाया मैडिकल परीक्षण करवाया
जिसके बाद उपरोक्त आरोपियों को काबू करके सरकारी अस्पताल रेवाड़ी में शराब बारे मैडिकल परीक्षण करवाया गया। डॉक्टर ने उपरोक्त व्यक्तियों की शराब (Liquor) पीने बारे पुष्टि की है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।