आईजीयू के फॉर्मेसी विभाग में EWS कैटगरी और बी.फॉर्मेसी, लेटरल इन्ट्री (LEET) के अभ्यर्थियों की होंगी काउंसलिंग .
इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, रेवाड़ी के फॉर्मेसी विभाग द्वारा सत्र 2020-21 के प्रथम वर्ष में दाखिले हेतु बी.फॉर्मेसी में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग EWS के कैटगरी के लिए रिक्त सीटों के लिए काउंसलिंग दिनांक 30 नवम्बर, 2020 को प्रातः 11 बजे से सम्बन्धित विभाग में आयोजित की जाएगी। इसके लिए वे सभी अभ्यर्थी जिन्होंने पहले आवेदन किया हुआ है , वे दिनांक 28 नवम्बर, 2020 को सायं 05 बजे तक आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग EWS की
सर्टिफिकेट विभाग मंे जमा करवाऐं।
सर्टिफिकेट विभाग मंे जमा करवाऐं।
. इसी क्रम में बी.फॉर्मेसी, लेटरल इन्ट्री (LEET) की विभागस्तरीय ओपन काउंसलिंग दिनांक 01 दिसम्बर, 2020 को प्रातः 11 बजे सम्बन्धित विभाग में आयोजित की जाएगी। इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 28 नवम्बर, 2020 सायं 05 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए अभ्यर्थी अपने दस्तावेज फॉर्मेसी विभाग में जमा करवाये या
[email protected] पर ईमेल करें। विभागाध्यक्ष ने बताया कि जिस अभ्यर्थी का
काउंसलिंग के दौरान दाखिला होगा, उसे उसी दिन ही ऑनलाईन फीस जमा करवानी होगी। रिक्त सीटों से सम्बन्धित और दाखिले से सम्बन्धित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वैबसाइट
www.igu.ac.in पर लॉग-इन करके या दूरभाष संख्या 8053502513 (रिषी) से प्राप्त कर सकते है।
[email protected] पर ईमेल करें। विभागाध्यक्ष ने बताया कि जिस अभ्यर्थी का
काउंसलिंग के दौरान दाखिला होगा, उसे उसी दिन ही ऑनलाईन फीस जमा करवानी होगी। रिक्त सीटों से सम्बन्धित और दाखिले से सम्बन्धित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वैबसाइट
www.igu.ac.in पर लॉग-इन करके या दूरभाष संख्या 8053502513 (रिषी) से प्राप्त कर सकते है।