Home राष्ट्रीय ICSE ने जारी किया 10th Result, ऐसे देखे रिजल्ट

ICSE ने जारी किया 10th Result, ऐसे देखे रिजल्ट

75
0

ICSE 10th Result Declared: ICSE ने रविवार यानि आज 17 जुलाई को ICSE Result 2022 जारी कर दिया गया है. अब सीआईएससीई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. चार स्टूडेंट्स ने 99.8% अंकों के साथ टॉप रैंक पाई, 34 बच्चे 99.6% के साथ दूसरे स्थान पर हैं.

 

 

ऐसे चेक करें रिजल्ट

स्कूलों की संख्या (आईसीएसई)- 2535

आईसीएसई परीक्षा में बैठने वाले छात्रों की कुल संख्या- 2,31,063

परीक्षा बैठी लड़कियों की कुल संख्या-105,385

पास हुई लड़कियों की कुल संख्या- 105,385

लड़कियों का पास प्रतिशत- 99.98%

परीक्षा बैठे लड़कों की कुल संख्या- 125,678

पास हुए लड़कों की कुल संख्या- 125, 678

लड़कों का पास प्रतिशत- 99.97%

कुल पास प्रतिशत- 99.97%

 

ऐसे करें चेक रिजल्ट

स्टेप 1: सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाएं.

स्टेप 2: होम पेज पर, ‘ICSE Result 2022’ लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: अब लॉग इन क्रेडेंशियल्स जैसे इंडेक्स नंबर, UID  व कैप्चा कोड दर्ज करें.

स्टेप 4: आपका ‘ICSE Class 10th Result 2022’ स्क्रीन पर खुल जाएगा.

स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करें.

स्टेप 6: छात्र, रिजल्ट की डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड करके प्रिंट निकाल ले.

 

SMS से ऐसे करें रिजल्ट चेक
स्टूडेंट एसएमएस के माध्यम से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके लिए अपने फोन के मैसेज बॉक्स में जाकर टाइप करें ICSE 10 स्पेश दें और रोल नंबर टाइप करें और इसे 5676750 पर भेज दें. 10वीं का रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा.

ICSE 10वीं की टर्म 2 परीक्षा 25 अप्रैल से 20 मई 2022 तक हुई थी. जबकि टर्म 1 के लिए ICSE परीक्षा 15 नवंबर से 6 दिसंबर 2021 तक आयोजित की गई थी. टर्म 1 का रिजल्ट 7 फरवरी 2022 को जारी हुआ था.

 

इस वेबसाइट पर जाकर भी कर सकते है चेक

cisce.org

results.cisce.org