Home शिक्षा ICS मेधावी युवाओं को दे रहा सुनहरा अवसर, फ्री कोचिंग और एक...

ICS मेधावी युवाओं को दे रहा सुनहरा अवसर, फ्री कोचिंग और एक लाख जीतने का मौका

110
0

ICS मेधावी युवाओं को दे रहा सुनहरा अवसर, फ्री कोचिंग और एक लाख जीतने का मौका

कोरोना काल में आर्थिक नुकसान के साथ- साथ पढ़ाई का बड़ा नुकसान हुआ है. जिसे देखते हुए ICS कोचिंग सेंटर ने बड़ा ऐलान किया है. जिसके तहत हर गाँव की गरीब बेटी को ICS तबतक फ्री कोचिंग देगा जबतक कि उसकी सरकार नौकरी नहीं लग जाती है. इसके आलावा ICS रेवाड़ी ब्रांच ने स्कॉलरशिप टेस्ट कराने का फैसला लिया है. जिसमें प्रथम आने वाले युवा को एक लाख रूपए का नगद ईनाम भी दिया जायेगा.

 

ICS रेवाड़ी ब्रांच के संचालक तजेंद्र चौधरी ने कहा कि मेधावी बच्चों और गरीब बेटियों की मदद के लिए उन्होंने ये योजना शुरू की है. कोचिंग सेंटर के इतिहास में किसी प्राइवेट संस्थान द्वारा ऐसी पहली योजना है. जिसमें बेटी बचाओ , बेटी पढ़ाओ और बेटी को सरकारी नौकरी लगवाओं का नारा देकर एक प्रयास किया है.

तजेंद्र चौधरी ने बताया कि प्रथम आने वाले प्रतिभागी को एक लाख रूपए , दूसरें स्थान के लिए 51 हजार, तीसरें स्थान के लिए 31 हजार और चौथे स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को 21 हजार का नगद इनाम दिया जाएगा. साथ ही 4 लाख तक के फ्री एडमिशन करने की भी संस्थान ने घोषणा की है.

ऐसे में मेधावी छात्रों के लिए ये एक सुनहरा अवसर है. जो इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर ईनाम जितने के साथ निशुल्क कोचिंग भी ले सकते है. स्कॉलरशिप टेस्ट रजिस्ट्रेशन सोमवार 21 फ़रवरी से शुरू हो रहे है. ज्यादा जानकारी के लिए आप रेवाड़ी बस स्टैंड के सामने आईसीएस कोचिंग सेंटर की ब्रांच में जाकर संपर्क कर सकते है या 8607909696 मोबाइल नंबर पर कॉल कर सकते है.