डीसी हो तो यशेंद्र सिंह जैसा, जो ना किसी का इंतजार करते हैं और ना कभी समय देखते हैं और यह तक भूल जाते हैं कि वह किसी जिला के कलेक्टर भी हैं और अकेले ही निकल पड़ते हैं अपने मिशन पर। कोरोना महामारी के इस दौर में भी पिछले 1 साल से यशेंद्र सिंह की कार्यशैली काफी सराहनीय रही है।
इसी के चलते लॉकडाउन के मद्देनजर डीसी यशेंद्र सिंह आज भी सुबह सवेरे हवाई चप्पलों में ही शहर की स्थिति का जायजा लेने के लिए रेवाड़ी के प्रमुख बाजारों में निकल पड़े। सबसे पहले उन्होंने बंद बाजारों का निरीक्षण किया। इसके बाद कुछ खुली दुकानों के आगे गाड़ी रुकवाकर दुकानदारों को एसओपी की पालना करने के निर्देश भी दिए।
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में यशेंद्र सिंह ने कहा कि महामारी के इस दौर में जिला की व्यवस्था पर नजर बनाए रखना उनकी जिम्मेदारी बनती है। जहां तक बाजारों के खुलने के समय में बदलाव की बात है तो सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के बाद ही इस पर कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल सरकार ने जो निर्देश दिए हैं, जनता को चाहिए कि उनकी पालना करें।
जिले के 4925 दिव्यांगजनों कल से लगाईं जायेगी वैक्सीन
वही दिव्यांगों को वैक्सीन के सवाल पर उन्होंने कहा कि कल से रेवाड़ी जिला में सभी 18 और 45 वर्ष से अधिक आयु वाले दिव्यांग जनों को टीकाकरण के लिए हेल्थ टीम उनके घर द्वार तक पहुंचेगी और ईआरएसएस वाहन के जरिए उनके समीप स्थित वैक्सीनेशन कैंप में टीकाकरण करवाकर उन्हें वापस घर तक छोड़ा जाएगा। जिले की 1.HUDA dispensary, GURAWARA , KOSLI, MEERPUR, BAWAL, DAHINA or NAHAR में वैक्सीन लगाईं जायेगी
अब कुछ भी हो, मगर इतना जरूर है कि जिला वासी डीसी यशेंद्र सिंह की कार्यशैली से बेहद प्रभावित हैं और लोगों को यह कहते सुना जा सकता है कि डीसी हो तो यशेंद्र सिंह जैसा, जो सिर्फ सूचना मात्र मिलने के बाद उस पर एक्शन लेने में जरा भी देर नहीं करते और करोना कॉल में अपनी सूझबूझ से हर विकट स्थिति पर नियंत्रण बनाए हुए हैं।