एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह ने कहा कि डीसी अशोक कुमार गर्ग के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा शनिवार, 3 दिसंबर व रविवार 4 दिसंबर को जिला में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) को नकल रहित, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पूरी तरह सजग एवं सतर्क है।
एसडीएम होशियार सिंह ने सोमवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा आयोजित की जाने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) की तैयारियों के मद्देनजर संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एचटेट परीक्षा के लिए रेवाड़ी में 27 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते हुए सभी आवश्यक सुविधाएं व इंतजाम सुनिश्चित करें ताकि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न आए। उन्होंने कहा कि यदि किसी परीक्षा केंद्र पर किसी प्रकार की सुविधा का अभाव है तो उसे समय रहते दूर किया जाए। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए स्वयं का पैन लाना होगा।
रेवाड़ी में एचटेट के लिए बनाए गए हैं 27 परीक्षा केंद्र :
एसडीएम ने कहा कि एचटेट परीक्षा के लिए रेवाड़ी जिला में 27 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिन पर परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा शनिवार, 3 दिसंबर व रविवार 4 दिसंबर को प्रात: कालीन व सायं कालीन सत्र में आयोजित की जाएंगी।
उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे सभी परीक्षा केंद्रों का फिजिकल वेरिफिकेशन करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने संबंधित निर्देश दिए कि जिला रेवाड़ी में एचटेट परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू की जाए ताकि परीक्षा का आयोजन शांतिपूर्वक, पारदर्शी एवं निष्पक्ष तरीके से कराया जा सके।
एसडीएम ने कहा कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी व सरकार नकल रहित निष्पक्ष एवं पारदर्शी परीक्षाएं करवाने के लिए कृतसंकल्प हैं। उन्होंने कहा कि बोर्ड द्वारा एचटेट परीक्षा में किसी भी तरह की हेराफेरी और गड़बड़ी को रोकने के लिए विशेष प्रकार की तैयारियां की गई हैं। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि रेवाड़ी जिला के प्रशासनिक अधिकारी आपसी तालमेल से एचटेट परीक्षाओं को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न करवाने में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी व सरकार का पूरा सहयोग करेंगे। परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।
इस प्रकार होंगी एचटेट लेवल 1, 2, 3 की परीक्षा :
हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा-2022 के तहत लेवल-3 पीजीटी परीक्षा शनिवार, 3 दिसंबर, 2022 को दोपहर तीन बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित होगी। इसके बाद अगले दिन लेवल-2 की टीजीटी परीक्षा रविवार, 4 दिसंबर, 2022 को सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक चलेगी। जबकि लेवल-1 पीआरटी के लिए भर्ती पात्रता परीक्षा रविवार, 4 दिसंबर, 2022 को दोपहर तीन बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित होगी। अभ्यर्थी इस बात का विशेष ध्यान रखें की प्रवेश-पत्र लेकर जाना अनिवार्य है।
ये होंगे एचटेट परीक्षा के ड्यूटी मजिस्ट्रेट :
उन्होंने बताया कि जिलाधीश अशोक कुमार गर्ग की ओर से एक्सईएन मिकाढ़ा विकास कुमार, एसडीओ मिकाढ़ा नंद गोपाल, जिला बागवानी अधिकारी मंनदीप, एसडीओ पंचायती राज कमल सिंह, एसडीओ सिंचाई नवीन कुमार, एसडीओ पंचायती राज संजय कुमार, एसडीओ मिकाढ़ा विनोद कुमर, जीएम वेयर हाउस रोहताश दहिया, एसडीओ सिंचाई नंद किशोर, एसडीओ सिंचाई मनोज वर्मा, एसडीओ डब्ल्यूएस डिवीजन अजय कुमार, एडीओ अनिल कुमार, जीएम हैफेड संतराम, जिला खनन अधिकारी राजेश कुमार, एक्सईएन एचएसवीपी धारूहेड़ा धर्मेंद्र रुहिल, एसडीओ मुकेश कुमार, एसडीओ इंद्रजीत, एसडीओ मनोज कुमार, एसडीओ प्रदीप दहिया, एस डिविजन संदीप यादव, ईटीओ परमजीत, एक्सईएन एमसी संजीव कुमार, ईटीओ विकास जाखड़, एसडीओ विजिलेंस सिंचाई जितेंद्र सिंह, एसडीओ पंचायती राज पोहप सिंह, एक्सईएन पंचायती राज नरेंद्र कुमार, एसडीओ एचएसंएमबी विक्रम यादव को ड्यूटी मजिस्ट्रेट व फ्लाइंग टीम में लगाया गया है।
ईटीओ प्रवीण कुमार, बागवानी विकास अधिकारी रविंद्र कुमार, डीएचबीवीएन धारूहेड़ा से आशिष मित्तल, एसडीओ डीएचबीवीएन रेवाड़ी जतिन कुमार व बागवानी विकास अधिकारी को रिजर्व में ड्यूटी लगाई गई है। एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह एचटेट परीक्षा के नोडल अधिकारी होंगे तथा डीईओ रेवाड़ी नसीब सिंह उनका सहयोग करेंगे।