डीसी अशोक कुमार गर्ग ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण रेवाड़ी के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा जानबूझकर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की जमीन पर कब्जा न लेने पर मुख्य प्रशासक हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण पंचकूला को पत्र लिखकर संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के विरूद्ध कार्रवाई करने तथा जमीन का कब्जा लेकर जल्द से जल्द चारदीवारी बनवाने के आदेश देने का अनुरोध किया है ताकि शहर के मध्य में स्थित हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, रेवाडी की बेशकीमती जमीन पर भविष्य में कोई अवैध कब्जा न कर सके और यह जमीन पार्क में काम आ सके।
डीसी अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि रेजांगला पार्क की लगभग 20 एकड़ जमीन अवैध कब्जाधारियों के कब्जे में थी, जिसे मेरे हस्तक्षेप से हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा खाली करवाया गया था। उन्होंने बताया कि जमीन खाली होने के बाद हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, रेवाड़ी के अधिकारियों द्वारा इस जमीन पर तारबन्दी की गई।
उन्होंने बताया कि 6 फरवरी को निरीक्षण के समय मेरे संज्ञान में आया कि काफी जमीन (लगभग 6 कनाल 10 मरला) हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, रेवाड़ी द्वारा तारबंदी के बाहर छोड़ दी गई है जबकि साथ लगती जमीन के मालिक अंसल टाउनशिप ने अपनी जमीन पर तारबंदी की हुई है। फिर भी उनकी तारबन्दी व हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, रेवाड़ी द्वारा की गई तारबंदी के बीच में काफी जमीन बिना तारबंदी के हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण रेवाड़ी के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा छोड़ दी गई है।