Home रेवाड़ी जवाहर नवोदय विद्यालय में 18 दिसंबर को एल्युमिनी मीट का हो रहा...

जवाहर नवोदय विद्यालय में 18 दिसंबर को एल्युमिनी मीट का हो रहा आयोजन

87
0

आजादी अमृत काल में जवाहर नवोदय विद्यालय नैचाना में रविवार, 18 दिसंबर को प्रातः: 10 बजे एल्युमिनी मीट का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जेएनवी विद्यालय के पूर्व विद्यार्थी अपने अनुभव सांझा करेंगे।

जवाहर नवोदय विद्यालय नैचाना के प्राचार्य सुरेन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस विद्यालय से 1999 से लेकर अब तक लगभग 22 सौ छात्र शिक्षा ग्रहण कर चुके हैं और देश-विदेश में विभिन्न सेवाओं में अपनी उत्कृष्ट सेवाएं दे रहे हैं।

उन्होंने सभी एल्युमिनी से आह्वान किया कि वे अपने अनुभव साझा करने तथा भावी पीढ़ी को नई दिशा व सकारात्मक ऊर्जा देने के लिए एल्युमिनी मीट में भागीदार बनें। साथ ही अध्ययनरत विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करें। एल्युमिनी मीट में लगभग 300 से अधिक भूतपूर्व विद्यार्थी भाग लेंगे।