थाना रोहड़ाई पुलिस ने हाईवा डम्फर चोरी करने के मामले मे कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को प्रोडैक्शन वारंट पर गिरफ्तार करके अदालत से एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान नूंह जिला के खरखडी निवासी जुना उर्फ जुमेल के रुप मे हुई है।
जांचकर्ता ने बतलाया की शिकायतकर्ता नरेन्द्र कुमार निवासी गुरावडा ने अपनी पुलिस मे दि हुई शिकायत मे बताया की मेरी गाड़ी हाईवा जिसका न. HR47C9796 जो प्रभात सेवा केन्द्र पर दिनांक 25 जून को प्रात: 9 बजे ड्राईवर भुपसिह व मेरा भाई दिनेश पम्प पर गाड़ी खड़ी करके घर चले गए व 26 तारीख की रात को गाड़ी चोरी हो गई। हमने अपने स्तर पर काफी खोजबीन भी की परंतु गाड़ी नही मिली।
पुलिस ने शिकायतकर्ता कि शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी थी। जांच के दौरान चोरी की गई हाईवा नूंह पुलिस से रोहड़ाई पुलिस द्वारा कब्जा मे पहले ही ले लिया गया था तथा आरोपी किसी अन्य मुकद्मे मे पकड़े जाने पर इस वारदात बारे खुलासा करने पर थाना रोहड़ाई पुलिस ने मामले मे कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को प्रोडैक्शन वारंट पर अदालत से आरोपी जुना उर्फ जुमेल निवासी खरखडी जिला नूंह को गिरफ्तार करके एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। उक्त आरोपी चोरी के किसी अन्य मामले मे तिहाड़ जेल मे बन्द था।