Home रेवाड़ी रेवाड़ी जिले में शनिवार व रविवार को आयोजित होगी एचटेट परीक्षाएं, ये...

रेवाड़ी जिले में शनिवार व रविवार को आयोजित होगी एचटेट परीक्षाएं, ये रहेगा परीक्षा का समय

73
0

डीसी अशोक कुमार गर्ग ने कहा हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा शनिवार, 3 दिसंबर व रविवार 4 दिसंबर को जिला में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) को नकल रहित, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए संबंधित अधिकारी पूरी निष्ठा, ईमानदारी व निष्पक्षता से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें।

डीसी अशोक कुमार गर्ग सोमवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की ओर से आयोजित वीसी उपरांत हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) के मद्देनजर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि एचटेट परीक्षा के लिए रेवाड़ी में 27 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट व फ्लाइंग टीम का गठन किया गया है। इसके अलावा परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लागू रहेगी।

नकल रोकने के लिए लगाए जाएंगे जैमर, वीडियोग्राफी भी होगी : डीसी

डीसी अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर नकल रोकने के लिए जैमर, बायोमेट्रिक वीडियोग्राफी, सीसीटीवी कैमरे आदि का प्रबंध किया गया है। इसके अलावा परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लागू रहेगी। सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस का पहरा भी रहेगा। केंद्र के अंदर मोबाइल ले जाना प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में पांच या इससे अधिक व्यक्ति एकत्रित होने पर पाबंदी रहेगी।

इसके अलावा कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से प्रवेश नहीं कर सकेगा। आदेशों की अवहेलना करने वालों तथा असामाजिक तत्वों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। परीक्षा केन्द्रों के नजदीक 200 मीटर की परिधि में सभी फोटो स्टेट की दुकानें भी बंद रहेगी। ये आदेश ड्यूटी पर तैनात पुलिस व कर्मचारियों पर लागू नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि इन आदेशों की अवहेलना में यदि कोई दोषी पाया जाता है कि तो भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कार्यवाही की जाएगी।

ये रहेगा परीक्षा का समय :

लेवल -3~3 दिसंबर सायं 3 से सायं 5:30 बजे
लेवल -2~4 दिसंबर सुबह 10 से दोपहर 12:30 बजे
लेवल -1~4 दिसंबर सायं 3 से सायं 5:30 बजे