मौसम विभाग ने उत्तर हरियाणा के पंचकुला, अंबाला और यमुनानगर में 20, 21 जुलाई को ऑरेंज अलर्ट के साथ-साथ 22 जुलाई को येलो अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही चंडीगढ़, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल में 20 और 21 जुलाई को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
वहीं दक्षिण हरियाणा की बात करें तो महेंद्रगढ़,रेवाड़ी,मेवात,पलवल,सोनीपत,पानीपत में 20,21 जुलाई को ऑरेंज अलर्ट के साथ-साथ येलो अलर्ट जारी किया गया है. झज्जर,गुरुग्राम,फरीदाबाद,रोहतक में 20 और 21 जुलाई को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
वहीं पश्चिम-दक्षिण हरियाणा में सिरसा,फतेहाबाद में 20,21,22 जुलाई को येलो अलर्ट जारी किया गया है. हिसार में 20 जुलाई को येलो अलर्ट,21 जुलाई को ऑरेंज अलर्ट,22 जुलाई को येलो अलर्ट जारी किया गया है.जींद में 20,21 जुलाई को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.भिवानी, चरखी दादरी में 20 जुलाई को येलो अलर्ट, 21 जुलाई को येलो अलर्ट,22 जुलाई को येलो अलर्ट जारी किया गया है.
#WeatherUpdate
The @Indiametdept has issued heavy rainfall warning in #Haryana in the coming 24 hours. #DIPRHaryana pic.twitter.com/SrIoOh4Auk— DPR Haryana (@DiprHaryana) July 20, 2022