Home हरियाणा रेवाड़ी सहित हरियाणा के अन्य हिस्सों में आने वाले 24 घंटों में...

रेवाड़ी सहित हरियाणा के अन्य हिस्सों में आने वाले 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी

65
0

मौसम विभाग ने उत्तर हरियाणा के पंचकुला, अंबाला और यमुनानगर में 20, 21 जुलाई को ऑरेंज अलर्ट के साथ-साथ 22 जुलाई को येलो अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही चंडीगढ़, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल में 20 और 21 जुलाई को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

 

वहीं दक्षिण हरियाणा की बात करें तो महेंद्रगढ़,रेवाड़ी,मेवात,पलवल,सोनीपत,पानीपत में 20,21 जुलाई को ऑरेंज अलर्ट के साथ-साथ येलो अलर्ट जारी किया गया है. झज्जर,गुरुग्राम,फरीदाबाद,रोहतक में 20 और 21 जुलाई को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

 

वहीं पश्चिम-दक्षिण हरियाणा में सिरसा,फतेहाबाद में 20,21,22 जुलाई को येलो अलर्ट जारी किया गया है. हिसार में 20 जुलाई को येलो अलर्ट,21 जुलाई को ऑरेंज अलर्ट,22 जुलाई को येलो अलर्ट जारी किया गया है.जींद में 20,21 जुलाई को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.भिवानी, चरखी दादरी में 20 जुलाई को येलो अलर्ट, 21 जुलाई को येलो अलर्ट,22 जुलाई को येलो अलर्ट जारी किया गया है.

 

 

ये भी पढ़े: पैरा एथलीट शर्मिला को जिंदगी ने रुलाया लेकिन नहीं मानी हार, आज प्रधानमंत्री ने बात करके बढ़ाया हौसला https://rewariupdate.com/?p=22190