Home रेवाड़ी श्रम एवं रोजगार मंत्री ने परिवेदना समिति की बैठक में की 12...

श्रम एवं रोजगार मंत्री ने परिवेदना समिति की बैठक में की 12 परिवादों की सुनवाई, आधे परिवादों का किया निपटान

68
0

श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक सोमवार को स्थानीय बाल भवन ऑडिटोरियम में जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए परिवादों की सुनवाई कर रहे थे। जिला प्रशासन की ओर से डीसी अशोक कुमार गर्ग ने श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक व अन्य गणमान्य लोगों का का स्वागत करते हुए प्रशासनिक गतिविधियों से अवगत कराया। परिवेदना समिति की बैठक में कुल 12 परिवाद रखे गए जिनमें से आधे परिवादों का निपटान करते हुए लंबित रहे परिवादों का समाधान अगली बैठक तक सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए।

श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक ने कहा कि शासन-प्रशासन का दायित्व है कि जनसेवाओं को आमजन तक सही तरीके से मुहैया कराएं, ऐसे में यदि किसी भी रूप से कोई लापरवाही बरती जाती है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करने में सरकार सजग है। उन्होंने कहा कि सरकार आम जनता की शिकायतों व समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है और जो शिकायतें सामने आती हैं उसका तत्परता से समाधान करने की दिशा में संबंधित अधिकारी व कर्मचारी अपनी जिम्मेवारी निभाए।

G Meeting 1

उन्होंने कहा कि अधिकारियों व कर्मचारियों को चाहिए कि वे सरकार द्वारा लागू योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से संबंधित विभागीय अधिकारी व परिवादी आपसी तालमेल के साथ परिवादी को संतुष्ट करते हुए समाधान कराना सुनिश्चित करें। परिवेदना समिति की बैठक में रखे गए परिवादों की सुनवाई के बाद मौके पर ही अन्य शिकायतों का निवारण भी संबंधित अधिकारियों की मौजूदगी में किया गया।

अंतिम व्यक्ति के कल्याण, उत्थान एवं उदय पर सरकार का पूरा फोकस : अनूप धानक

श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला आजादी अमृत काल में समाज के अंतिम व्यक्ति के कल्याण, उत्थान एवं उदय पर पूरा फोकस कर रहे हैं। मनोहर सरकार अंत्योदय के सिद्धांत पर चलते हुए प्रदेश में जनकल्याणकारी योजनाएं लागू कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए के लिए फिक्रमंद है, इसलिए प्रदेश में नई-नई योजनाएं लागू कर जरूरतमंदों को लाभान्वित किया जा रहा है।