Rewari Lok Adalat : हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण, पंचकूला के सदस्य सचिव से प्राप्त दिशा निर्देशों की अनुपालना में जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष विमल कुमार के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा शनिवार, 11 मार्च को न्यायिक परिसर रेवाड़ी में मोटर एक्सीडेंट क्लेम केसों की सुनवाई के लिए विशेष लोक अदालत (Lok Adalat )का आयोजन किया जाएगा।
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण वर्षा जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस विशेष लोक अदालत (Lok Adalat ) में मोटर एक्सीडेंट क्लेम केस से संबंधित मामलों की सुनवाई की जाएगी। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे इस विशेष लोक अदालत का अधिक से अधिक लाभ उठाते हुए अपने केस का निपटारा करवाएं।