Home स्वास्थ्य खंड स्तर पर 18 अप्रैल को लगेगा स्वास्थ्य मेला

खंड स्तर पर 18 अप्रैल को लगेगा स्वास्थ्य मेला

79
0

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बावल में 18 अप्रैल को खंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाएगा।
डीसी यशेन्द्र सिंह ने मंगलवार को जिला सचिवालय सभागार में बावल खंड स्तर पर आयोजित किए जाने वाले स्वास्थ्य मेले के आयोजन बारे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक ली तथा आवश्यक दिशानिर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कार्यक्रमों के अलावा मेले में खेल, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास व आयुष विभाग को भी अपने-अपने स्टॉल लगाकर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना होगा। महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, नगर पालिका, सांस्कृतिक विभाग द्वारा भी विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएं। विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा गांव में मुनादी कराई जाएं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग स्वास्थ्य मेले का लाभ उठा सकें।

सिविल सर्जन डॉ कृष्ण कुमार ने मेले बारे में विस्तार जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य मेले में बीपी व शुगर इत्यादि की नि:शुल्क जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि कैम्प में नि:शुल्क दवा वितरण के साथ-साथ लोगों को बिमारियों से बचने के उपाय व परामर्श भी दिया जाएगा।
 

उपायुक्त ने बैठक में स्वास्थ्य बुनियादि ढ़ाचें में सुधार पर बल देते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग अपनी सभी पीएचसी, सीएचसी व स्वास्थ्य केन्द्रों में ओपीडी का निर्धारित समय, लंच समय को प्रदर्शित करें ताकि आमजन को ओपीडी का समय पता रहे और लंच के समय कोई भी व्यक्ति डॉक्टर को परेशान न करें। उन्होंने कहा कि इसी के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग अपने ड्रैस कोड की भी पालना करें।

उन्होंने कहा कि मरीजों के साथ आए अटैंडेंट के बैठने के लिए वेटिंग रूम, शौचालय इत्यादि की ठीक से व्यवस्था हो ताकि किसी भी महिला/पुरूष को परेशानी का सामना न करना पडें। उन्होंने कहा कि अस्पताल में जन्म लेने वाले बच्चों को जल्द से जल्द प्रमाण पत्र मुहैया करवाया जाएं तथा सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर बायोमैडिकल वेस्ट का ठीक से निपटान करने के निर्देश दिए।