डीसी यशेन्द्र सिंह ने बावल में स्वास्थ्य मेले का अवलोकन करने उपरांत कहा कि इस मेले में लोगों के स्वास्थ्य की जांच के साथ-साथ उन्हें स्वास्थ्य संबंधी जानकारी निशुल्क दी जा रही है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूक भी किया गया है। स्वास्थ्य मेला में सरकारी विभागों द्वारा एक दर्जन से ज्यादा स्टाल लगाकर अपने-अपने विभाग से संबंधित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि इस मेले में स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, खेल विभाग, विकास एवं पंचायत विभाग, शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों की महत्वपूर्ण भूमिका है।
सिविल सर्जन डा.कृष्ण कुमार ने बताया कि बावल में आयोजित खंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले में लगभग 500 मरीजों ने स्वास्थ्य जांच करवाई जिसमें आख, कान, नाक व हड्डी रोगों सहित विभिन्न रोगों की विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जांच कर उन्हें दवाइयां वितरित की गई। उन्होंने बताया कि कैम्प में एनसीडी स्क्रीनिंग व आयुष्मान भारत के तहत दी जाने वाली सुविधाओं बारे जानकारी दी गई।