हरियाणवी रॉकस्टार एमडी सोमवार को रेवाड़ी पहुँचे. जहाँ सेक्टर 5 स्थित उन्होंने टेलर सिंह शोरूम का उद्घाटन किया. रेवाड़ी अपडेट से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वो हर सिंगर से एक बात कहना चाहते है कि सामाजिक सन्देश देने वाले सोंग्स बनाये. ऐसे गाने ना बनाए जिसे परिवार के साथ देखने में भी शर्म आयें .
एमडी ने कहा कि एक तरफ तो हम भाभी को माँ का दर्जा देते है और दूसरी और भाभी के लिए अलग –अलग गलत शब्दों का इस्तेमाल करके उन्हें जलील करते है. इसलिए ऐसे गाने करने से कलाकारों को बचना चाहिए. ताकि समाज में भी अच्छा संदेश जा सकें.